मुंगेली : मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे 03 जून को जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण
मुंगेली : मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे 03 जून को जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण

मुंगेली 02 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का कल 03 जून को शाम 06 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। वर्चुअल लोकार्पण में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री श्री टी.एस सिंह देव की अध्यक्षता में होगी। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा एवं बिल्हा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर सांसद श्री अरूण साव, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमजीत सिंह, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी विशिष्ठ आतिथ्य के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और मिडिया के प्रतिनिधियों को वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।    

इसे भी पढ़ें  नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 को 

क्रमांक//नेताम//       

Source: http://dprcg.gov.in/