जांजगीर ।छत्तीसगढ़ राज्य गौव सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने 11 अक्टूबर 2021 को बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम बरपाली में गौठान के साथ-साथ मुर्गी पालन, बकरी पालन, बतख पालन, तथा वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने बहुउद्देशीय कार्यों में लगे हुए महिला स्व सहायता समूह की माताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे सरकार की योजना को साकार रूप प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र में अपने समूह के लिए आर्थिक नियोजन का कार्य कर रहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर जिला पहुंचे थे।
यहां रतनपुर पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले माता महामाया का दर्शन पूजन किया तत्पश्चात वे बरपाली पहुंचे यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे गौठान का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि यहां महिला स्व सहायता समूह की अनेक समूह कार्यरत है जो अलग-अलग कार्यों में लगी हुई हैं, वे बतख पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन के साथ-साथ साक सब्जी का उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण, नेपियर घास, अजोला घास के उत्पादन जैसे अनेक बहुउद्देशीय कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित कर रहीं हैं। राजेश्री महन्त जी महाराज महाराज ने गहन निरीक्षण के पश्चात स्व सहायता समूह की माताओं को पूछा कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित योजनाएं अच्छी लग रही है या नहीं ? उन्होंने जवाब में कहा कि खाता में पैसा आने लगा है इसलिए योजनाएं अच्छी लग रही है।
अपने आशीर्वाद संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गौठान में बहुउद्देशीय कार्यों को संचालित करने की योजना पर निरंतर कार्य कर रहे हैं, हम सब को उनकी सोंच के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य को उन्नत राज्य बनाने की आवश्यकता पर कार्य करना होगा। यह राज्य हमारा है हम सब मिलकर इसे मजबूत छत्तीसगढ़ बनाएंगे। लोगों को बिलासपुर जिले के संयुक्त संचालक डॉ मरकाम एवं डॉक्टर सोनी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर विशेष रूप से अनुविभागीय अधिकारी श्री भारद्वाज, स्थानी तहसीलदार, पुलिस प्रशासन पशु चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी गण, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से डॉक्टर अमित जैन, शिवरीनारायण नगर पंचायत की पार्षद श्रीमती रीना तिवारी, सुखराम दास जी, हेमंत दुबे, कमलेश सिंह रवि रावत, राजा रावत, प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।