मुख्यमंत्री पद को लेकर सिंहदेव ने कहा- हाईकमान के पास सुरक्षित है निर्णय
मुख्यमंत्री पद को लेकर सिंहदेव ने कहा- हाईकमान के पास सुरक्षित है निर्णय

रायपुर। पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है । हाईकमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है. अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए । अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है । यह बात कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चा पर मीडिया से कही । मंत्री सिंहदेव ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के बयान को लेकर कहा कि जय-वीरू एक जैसी ही बात करेंगे ।

दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा, निर्णय लेना होगा । उन्होंने कहा कि मैं अवसरवादी नहीं हूं । मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा । मुझपर अगर किसी को भरोसा नहीं तो मैं क्या कहूं । मुझे कांग्रेस पार्टी भरोसा है । मैं कांग्रेस पार्टी में हूं और रहूंगा। अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि उनका यह फैसला सही नहीं है । कांग्रेस पार्टी ने उनको भरपूर सम्मान दिया है । उन्होंने कहा था कि उम्र हो गई है, 5 साल ही रहूंगा । इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री का पद सौंपा । मुझे लगता है उनके लिए सही फैसला नहीं है ।

इसे भी पढ़ें  कोसरिया यादव समाज के भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख दिए जाने की घोषणा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *