नई दिल्ली के प्रवास में गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का यह दौरा केंद्र सरकार के लंबित कार्यों को पूर्ण करेगा. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल ने नया रायपुर में इन्डियन एयर फ़ोर्स के एयरबेस की स्थापना पूर्ण करने का आग्रह किया. नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना के लिए इस प्रस्ताव को पूर्व में भारत सरकार ने स्वीकृति दिया था. जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्ण करने का अश्वासन दिया है.