कसडोल। विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव (कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग, पशुपालन, मछलीपालन) सुश्री शकुन्तला साहू कसडोल एवं लवन प्रवास के दौरान चार स्थानों पर लगभग 26 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री सुगम सड़क का भूमिपूजन विधिविधान से किया। संसदीय सचिव ने अतिथियों सहित ग्राम पंचायत कोहरौद में हाई स्कूल पहुँच मार्ग लंबाई 75 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 5.95 लाख ,ग्राम बोरसी में हाई स्कूल पहुंच मार्ग 255 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 10.25 लाख, कसडोल में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास पहुँच मार्ग सड़क निर्माण कार्य 55 मीटर लागत 2.58 लाख, न्यायिक परिसर कसडोल पहुँच मार्ग 160 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का लाभ आमजनों को मिलेगा जिससे समस्त सार्वजनिक स्थलों तक आवागमन में आसानी होगी।उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना जिनकी वजह से इस योजना से प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों स्कूल, अस्पताल, शासकीय कार्यालयों, शमशान घाट, मेला स्थलों, हाट बाजार तक आवाजाही में आप जनता को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सीसी रोड का जो निर्माण किया जा रहा है , शासन के तरफ से उसके निर्माण का ठेका ई श्रेणी पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिल रहा है। साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। कार्यक्रम में श्री परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, गुरु दयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, मानस पांडे अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बलौदाबाजार ने भी संबोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए।
इस अवसर पर राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, गोरेलाल साहू जिला पंचायत सदस्य ब.बा., रामखिलावन डहरिया पार्षद, सेवती कैवत्र्य,ललिता यादव अध्यक्ष महिला कांग्रेस कसडोल, नीरेंद्र क्षत्रिय महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, मुरारी धीवर,चंदन साहू, विमल अजय, अशोक यादव, घितराम यादव, कार्तिक यादव, लक्ष्मीकांत जायसवाल, रामशंकर पटेल, अशोक पटेल, बंसोर सर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, धर्मेद्र पैकरा सरपंच बोरसी, संस्था प्रमुख गोरधा एवं समस्त स्टाफ गण, नगरवासी तथा ग्राम पंचायत कोहरौद में देवीलाल बारवे, प्रताप डहरिया, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, किशन खांडे जनपद सदस्य, मनोज पांडे, मृत्युंजय वर्मा, अभिषेक पांडे, केदारनाथ डहरिया, बनवारी बारवे,अजय बारवे,सुरेंद्र बघेल,ओमप्रकाश प्रभुवा, धर्मेंद्र खूंटे,लालाराम वर्मा, रज्जू वर्मा, टीका राम साहू, टेकराम साहू, रूपचंद मनहरे,विनोद अनंत, धन कुमार अवधेलिया,रामेश्वर साहू, गुरुदयाल लोधी, त्रिभुवन वर्मा, रामेश्वर साहू, पांडू डहरिया, भीखमसिंह राजपूत, मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि डमरु ,नरेंद्र डहरिया सरपंच प्रतिनिधि कारी, नरेंद्र वर्मा, बाल्मीकि साहू, जोगेंद्र वर्मा,नोखराम पाणे, खेतर सिंह ध्रुव सरपंच कोरदा, श्रीमती खेलिन फेकर सरपंच कोहरौद,भुनेश्वरी पटेल, सत्यनारायण घृतलहरे उपसरपंच, चैतराम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, नारायण सोनी, संतोष फेकर सरपंच प्रतिनिधि,कृष्णा साहू, हंस राम रजक, पन्ना लाल रजक,पलटन साहू,श्रीराम रजक,गोविंद यादव, गणेश बघेल, बृजलाल पैकरा, हलीजा रात्रे, तोमर सिंह डांडे प्राचार्य ,स्टॉप गण , हरालाल बारवे पत्रकार एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।