मेडिकल कॉलेज में प्लास्टर गिरा, मरीज सहित 3 घायल
मेडिकल कॉलेज में प्लास्टर गिरा, मरीज सहित 3 घायल

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ का रायगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल। यहां इलाज के लिए जा रहे हैं, तो जरा संभलकर। अस्पताल की छत भी कभी गिर सकती है। महिला वार्ड में बुधवार सुबह छत का प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा। एक मरीज और 2 अटेंडेंट घायल हो गए। किसी का सिर फूट गया है, तो किसी की टांग टूटी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर भी मानते हैं कि इमारत पूरी तरह से जर्जर है। इसे तुरंत खाली कर देना चाहिए, कभी भी छत गिर सकती है।

उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें बजट का इंतजार है। 8 साल से अस्पताल का मेंटेनेंस नहीं हुआ है। फिलहाल सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। दुर्घटना के समय वार्ड में 10 मरीज भर्ती थीं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ है। उस समय ज्यादातर मरीज और उनके अटेंडेंट सो रहे थे। हादसे में सरौनी निवासी पुष्पा (30) के चेहरे और सिर पर चोट आई। उसकी दीदी राममति वायरल होने के चलते भर्ती हैं। राममति के भी चेहरे पर चोटें आई हैं। रात को अपनी दादी को लेकर आई अमीषा यादव (20) का पैर टूट गया है।

इसे भी पढ़ें  रायगढ़ : बिहान से जुड़ी महिलाओं ने 20 टन आम बेचकर कमाये साढ़े पांच लाख रुपये

बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते भी प्लास्टर गिरा था, हालांकि तब किसी को नुकसान नहीं हुआ था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल का संचालन जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में हो रहा है। नया मेडिकल कॉलेज करीब 12 साल से निर्माणाधीन है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पुरानी बिल्डिंग के मेंटेनेंस के लिए बताया जा रहा है कि फरवरी 2021 में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। तब 2 करोड़ 47 लाख रुपए मरम्मत और अतिरिक्त निर्माण के लिए मांगे गए थे, लेकिन शासन से ही बजट पास नहीं हुआ। इसके चलते अब पूरी इमारत जर्जर हो गई है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *