राजधानी में फिर चाकूबाजी, युवक पर हमला करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
राजधानी में फिर चाकूबाजी, युवक पर हमला करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

रायपुर। संजय नगर, टिकरापारा इलाके में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटा और दादा ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया । टिकरापारा थाना क्षेत्र में घटित घटना पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने घटना में शामिल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दादा की तलाश की जा रही है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मौदहापारा निवासी युवक सैयद दस्तगीर का पूर्व से शरीफ से विवाद था । बुधवार देर रात करीबन 1.30 बजे संजय नगर चौक पर दोनों के बीच इसी पर फिर विवाद पैदा हो गया । इस दौरान आरोपी शरीफ के साथ उसका पिता शहीदउद्दीन और दादा ताजुद्दीन मौजूद थे ।

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी शरीफ ने अपने पास रखे चाकू से घायल दस्तगीर के पसली पर वार दिए, जिससे उसके सीने, पेट और चेहरे पर गंभीर चोट आई है । मौके पर मौजूद उसके साथी तत्काल उसे मेकाहारा ले गए। इधर चाकूबाजी की खबर मिलते ही टीआई-सीएसपी मौके पर पहुंचे और बिना देर किए आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई. देर रात को ही आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं दादा फरार है । टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे और दादा के खिलाफ हत्या का प्रयास धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । वारदात में गंभीर रूप से घायल युवक का मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।

इसे भी पढ़ें  पर्यटकों के लिए जलसेन तालाब में बोटिग व्यवस्था के निर्देश

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *