राजनांदगांव । जिले के सभी विकासखंडों में उल्लास एवं उत्साह से हरेली त्यौहार मनाया गया। गौठानों में आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासी शामिल रहे। उत्सव के महौल में छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परम्परा का लोकपर्व मनाया गया।
मानपुर विकासखंड में संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी आदर्श गौठान ईरागांव में कार्यक्रम में शामिल हुए। संसदीय सचिव ने गेड़ी चढ़े। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी और सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कलकसा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष डोंगरगढ़ श्री भावेश सिंह का छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कृषि औजारों की पूजा की गई । मटका फोड़ एवं अन्य पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। समूह की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं राखियों का स्टॉल लगाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सोलर पंप आधारित नल जल योजना एवं वर्किंग हैंड पंप तथा उच्च स्तरीय जलागार नल जल प्रदाय योजना का मॉडल एवं पानी के परीक्षण हेतु फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण दिया गया।
छुरिया विकासखंड के ग्राम चारभाटा (कु.) में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति भंडारी का छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कृषि औजारों की पूजा की गई। मटका फोड़ एवं अन्य पारंपरिक खेलों के आयोजन किया गया। समूह की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी व्यजन एवं धान, चना एवं मसूर से बने राखियों का स्टॉल लगाया। गौठानों में गायों को चारा दिया गया।
विकासखंड अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत गौठान ग्राम पेंदलकुही में विकासखंड स्तरीय हरेली तिहार में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू मौजूद रहीं। उनके द्वारा गौठान में पूजा अर्चना कर गायों को लोंदी खिलाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सी खींच, बैल दौड़, गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
खैरागढ़ विकासखंड के गौठान ग्राम बढ़ईटोला में उद्यानिकी एवं कृषि विभाग का स्टाल लगाया गया। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट के बारे कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों एवं महिला समूह को बताया गया। उद्यानिकी विभाग से केला पौधा का वितरण किया गया एवं पंचायत द्वारा कुर्सी दौड़, रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें जनपद उपाध्यक्ष श्री मुरली वर्मा, जनपद सदस्य, सरपंच, तहसीलदार, कृषि विभाग से श्री तेजराम वर्मा, कृषि विकास अधिकारी श्री कोमल कुमार बारले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री नीलाम्बर जंघेल, किसान संगवारी श्री नीलकंठ वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। नगर पंचायत गंडई के सेंटर में जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदीयों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण किया गया तथा सभी ने स्वच्छता शपथ ली। जिले के सभी गौठानों में हरेली का त्योहार मनाया गया।