राज्योत्सव मंच से उपेक्षित लोक कलाकार पहुंचे गरियाबंद जिला कार्यालय
राज्योत्सव मंच से उपेक्षित लोक कलाकार पहुंचे गरियाबंद जिला कार्यालय

गरियाबंद। स्थानीय कलाकारों को छोड बडे कार्यक्रमों में बाहर के कलाकारों को अवसर दिया जाना स्थानीय कलाकरों की उपेक्षा माना जा रहा है। जिला मुख्यालय गरियाबंद में एक नवंबर सोमवार को राज्योत्सव छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर होना जिसमें समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार द्वारा मिले जानकारी अनुसार जिले के सिरजन लोक कला साहित्य संस्था जिसमें 22 लोक कला दलों का संयुक्त और सक्रिय संगठन पूरी तलह आश्वस्त थे कि उन्हें इस कार्यक्रम में अवश्य ही मंचीय अवसर दिया जाएगा।किंतु समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर अनुसार मालूम हुआ कि जिले के सबसे बड़े कार्यक्रम रंग सरोवर और बाहर के कवियों को बुलाया गया है और स्थानीय कलाकारों की शासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उपेक्षा हो रही है।

इस बात से आक्रोशित सिरजन के लोककलाकार जो 22लोक कला दलों के प्रमुखों ने आकर संयुक्त कलेक्टर के हाथों ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग किया है कि यदि उन्हें मंचीय अवसर नही दिया गया तो 1नवम्बर को धरना प्रदर्शन कर उक्त कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।सिरजन लोक कला साहित्य संस्था के पदाधिकारी गौकरण मानिकपुरी सेवक ठाकुर राजकुमार यादव आदि ने बताया कि सिरजन टीम जिले का वह महत्वपूर्ण संगठन है जो दस वर्षों से कलाकारों साहित्यकारों को संगठित कर अपने अधिकारों के प्रति लड़ाई विलुप्त कला के संरक्षण संवर्धन के अलावा कलाकारों के कल्याण और उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है किन्तु जिले जिले के प्रशासनिक अम्लों को इनके बारे कोई जानकारी नहीं होना दुर्भाग्य की बात है इनके साथ साथ उन्होंने आगे कहा है कि इसके बावजूद संबंध में हमारी बातों को दरकिनार किया जाता है तो विधायक श्री अमितेश शुक्ल प्रभारी और संस्कृति मंत्री अमर जीत भगत मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल थक अपनी समस्याओं से अवगत कराने राजधानी कूच करेंगे।

इसे भी पढ़ें  आज जलेंगे जतमई-घटारानी में आस्था के मनोकामना ज्योत

इस मौके पर सिरजन के जिला उपाध्यक्ष गंगा बाई मानिकपुरी राजकुमाल सचिव खेम निषाद हीरा बाई चक्रधारी चुम्मन सिन्हा पूना बाई रमेश बंसोड हेमलाल साहू मणी राम कंवर मुनेस मानिकपुरी प्रेम यादव गिरवर ध्रुव प्रहलाद मानिकपुरी सहित सभी कला दल फर्म संस्थाएं द्वारा पंजीकृत और संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत तथा आकाशवाणी दूरदर्शन के नियमित कलाकार हैं।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *