National Lok Adalat
National Lok Adalat

दिनांक 10 जुलाई 2021 को सभी मामलों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन वर्चुअल एवं फिजिकल माध्यम से जिला मुख्यालय रायगढ सहित तहसील न्यायालय सारंगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, खरसिया में किया जा रहा है, जिसमें कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, लोक अदालत से पूर्व न्यायालय परिसर को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु  सैनिटाइजेशन किया गया है तथा लोक अदालत के दिन पक्षकारों के न्यायालय में प्रवेश से पूर्व कोविड संक्रमण से सुरक्षार्थ अन्य व्यवस्थाएॅ भी की गई हैं।   

यदि आपका कोई मामला राजीनामा योग्य है तथा वह न्यायालय में लम्बित है और आप अपने प्रकरणों को आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में नहीं रख सके हैं, तो बिना अवसर गवाएॅ आप तुरन्त न्यायालय में स्वयं आकर अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना मामला लोक अदालत में रखवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  स.क्र./58/राहुल

इसे भी पढ़ें  ग्रामीण विकास की राह मजबूत कर रही शासन की योजनाएं: उच्च शिक्षामंत्री