रायगढ़ । कोरोना काल के दौरान लगभग 18 माह तक स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को हुई पढ़ाई के नुकसान लर्निंग लॉस की भरपाई करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल नवा जतन सेतु 2.0 के माध्यम से पूर्ति की जाएगी। वर्तमान कक्षा स्तर में पिछड़े हुए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा देने का यह योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई है। गत माह बेसलाइन आकलन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित किए गए थे एवं इसकी प्रविष्टि छात्रवार रिकॉर्ड पोर्टल पर पूरे छत्तीसगढ़ के 96 प्रतिशत बच्चों की एंट्री की गई है। जिससे प्रत्येक बच्चे के शैक्षिक स्तर का पता लगाया जा सकता है कि बच्चा किस कक्षा के स्तर पर है।
नवाजतन कार्यक्रम का शुभारंभ
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार 04 दिसम्बर 21 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर में नवा जतन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने तीन दिवस तक आयोजित प्रशिक्षण में राज्य से उपस्थित श्रोत समूह के सदस्यों को भी संबोधित किया एवं नवा जतन मार्गदर्शिका का उपयोग कर पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों को वर्तमान कक्षा के स्तर तक लाने को कहा, ताकि उन्हें उनके वर्तमान कक्षा स्तर तक लाया जा सके। कोरोना कॉल में राज्य के स्कूलों में ऐसे बच्चे जिन्हें लर्निंग क्लास के कारण वर्तमान कक्षा में पिछड़े हुए हैं, ऐसे छात्रों को उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए नवा जतन कार्यक्रम संचालित होगा राज्य स्तर पर इसके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के एससीईआरटी द्वारा हेतु सेतु पाठ्यक्रम 2.0 के अंतर्गत नवा जतन कार्यक्रम का निर्माण किया गया है।
नवाजतन योजना के शुभारंभ में इनकी रही उपस्थिति
नवा जतन शुभारंभ के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिक्षा सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह, संयुक्त सचिव शिक्षा एवं एससीईआरटी डायरेक्टर श्री राजेश सिंह राणा, डॉ योगेश शिवहरे, अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी उपस्थित रहे।
भविष्य की योजना
राज्य स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में रायगढ़ जिले से स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री भुवनेश्वर पटेल एपीसीए समग्र शिक्षा, श्री संतोष कुमार पटेल व्याख्याता डाइट, श्री सत्येंद्र बसंत सीएसी भिखमपुरा एवं श्री राजकुमार पटेल सीएसी पुटकापुरी ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान एससीईआरटी द्वारा तैयार मॉड्यूल का राज्य स्रोत शिक्षक श्री सुनील मिश्रा एवं उनकी टीम ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण उपरांत अब जिले के सभी 348 संकुलों के संकुल शैक्षिक समन्वयकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डाइट धरमजयगढ़ में आयोजित होगी। जिसमें नवा जतन कार्यक्रम को क्रियान्वित किए जाने के लिए विस्तार से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा, प्रशिक्षण उपरांत सभी शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक अध्यापन कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे एवं कोरोना काल के दौरान जो लर्निंग लॉस बच्चों में हुआ है उसकी भरपाई की जा सके।
कोरोना कॉल पर बच्चों की हुई लर्निंग लॉस की भरपाई नवा जतन से
स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया नवा जतन योजना सेतु 2.0 का किया शुभारंभ