- शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ रहेंगे उपस्थित
रायगढ़ । बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर होने वाले बाल संदर्भ शिविर में बच्चों के परीक्षण हेतु निजी एवं शासकीय शिशु रोग विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
08 सितम्बर 2021 दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया में डॉ मनोज चन्द्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में डॉ.आरती नन्दे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में डॉ.ताराचन्द पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा में डॉ.रंजना तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर में डॉ.लोकेश षड़ंगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्देली में डॉ.धनंजय पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ में डॉ.प्रदीप राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में डॉ.प्रदीप बिशाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमजयगढ़ में डॉ डी.पी.पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल में डॉ.जे.व्ही.मिंज तथा दिनांक 22 सितम्बर 2021 दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेन्धा में डॉ.आरती नन्दे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेण्डा नवापारा में डॉ स्निग्धा दास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबी में डॉ.ताराचन्द्र पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोड़का में डॉ.मनोज चन्द्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में डॉ.रंजना तिर्की, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिडमिडा में लोकेश षडग़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरपाली में डॉ.धनंजय पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हीर्री में डॉ प्रदीप राठौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराईपाली में डॉ.प्रदीप बिशाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटी में डॉ.डी.पी. पटेल उपस्थित रहकर शिशु एवं छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।