‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर होगा कृषकों का चयन
रायगढ़। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना वर्ष 2021-22 में क्षेत्र विस्तार के विभिन्न घटको के क्रियान्वयन हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे विकासखण्ड वार विभाजित किया गया है। जैसे सब्जी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत टमाटर, बैंगन, पत्तागोभी, शकरकंद, मसाला क्षेत्र विस्तार अंतर्गत धनिया एवं मिर्च तथा पुष्प क्षेत्र विस्तार अंतर्गत गेंदा एवं जरबेरा शामिल है।
उपरोक्त सब्जी, मसाला, पुष्प एवं औषधि क्षेत्र विस्तार योजना का लाभ लेने हेतु सामान्य वर्ग के लिये 51 प्रतिशत, अ.ज.जा.-34 प्रतिशत एवं अ.जा. के लिये 15 प्रतिशत निर्धारण किया गया है। कृषकों के पास वर्ष भर सुनिश्चित सिंचाई सुविधा होना आवश्यक है तथा कृषकों को न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर रकबा के लिये लाभान्वित किया जा सकेगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक कृषक अपने भूमि संबंधी दस्तावेज बी-1, खसरा, नक्शा, आधार कार्ड, कृषक पासपोर्ट फोटो, बैंक खाता की छायाप्रति, फसल एवं फिल्ड का फोटोग्राफ आवेदन के साथ अपने विकासखण्ड में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। योजना क्रियान्वयन हेतु कृषको का चयन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। योजनान्तर्गत पिछले 03 वर्षो के लाभान्वित कृषक इस वर्ष में लाभान्वित नहीं हो सकेंगे। योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक कृषक विकासखण्ड-कार्यालय/प्रभारियों के पास प्रकरण जमा करायेगे।
कृषक पंजीकृत संस्थाओं यथा छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, के अनुबंधित कम्पनी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, नेशनल सीड कार्पोरेशन, नाफेड, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, विभाग द्वारा जारी वैध अनुज्ञप्तिधारी से आदान सामग्री-बीज/खाद क्रय कर 100 प्रतिशत का देयक आवेदन के साथ प्रस्तुत करेंगे। जिसका भौतिक सत्यापन पश्चात योजना के प्रावधान अनुसार अनुदान राशि कृषक खाते में डी.बी.टी. किया जाएगा।