रायगढ़, 31 मई2021
भारतीय डाक विभाग से ही अपने ग्राहकों को उच्च स्तर की सेवायें प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है फिर भी कई बार कुछ कारणवश सेवाओं में कमियां रह जाती है, जिसकी विभाग को शिकायतें मिलती है, जिनका त्वरित निपटान करने का प्रयास किया जाता है साथ ही शिकायतों के निपटान हेतु डाक अदालत का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में भारतीय डाक विभाग के रायगढ़ संभाग द्वारा 21 जून 2021 को प्रात: 11 बजे कार्यालय अधीक्षक डाकघर, पंजाब नेशनल बैंक, अनाथालय रोड रायगढ़ में वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, बचत बैंक, मनी आर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा इत्यादि में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की जायेगी।
इच्छुक उपभोक्ता डाक सेवा से संबंधित अपनी शिकायत पूर्ण विवरण (शिकायत का नाम, पता, मोबाइल नंबर)के साथ अधीक्षक, रायगढ़ संभाग रायगढ़ को 14 जून 2021 या उससे पहले भेज सकते है।
स.क्र./145/राहुल
Source: http://dprcg.gov.in/