15 समितियों में धान निराकरण की कार्यवाही जारी, एक समिति पर की गई है एफआईआर
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के संबंध में जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.पी.राठिया से मिली जानकारी अनुसार जिले के 110 सेवा सहकारी समितियों के 134 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 533510.04 मे.टन धान की खरीदी की गई है जिसका निराकरण जिले के पंजीकृत राईस मिलरों को डीओ जारी कर कस्टम मिलिंग कराकर चावल जमा का कार्य किया जा रहा है एवं जिला विपणन कार्यालय से परिवहनकर्ताओं को टीओ जारी कर संग्रहण केन्द्रों में संग्रहित किया जा रहा है। वर्तमान में 134 धान उपार्जन केन्द्रों में से 118 धान उपार्जन केन्द्रों का शत-प्रतिशत धान उठाव कर लिया गया है तथा 15 धान उपार्जन केन्द्रों में कुल 1304 मे.टन धान निराकरण हेतु शेष है।
जिसका जिला स्तरीय दल गठन कर समितिवार निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित खडग़ांव 180 विकासखण्ड धरमजयगढ़ का प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है तथा शेष 15 समितियों के धान का निराकरण की कार्यवाही जारी है। जिन समितियों के द्वारा धान का निराकरण कार्य पूर्ण नहीं किया जायेगा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।