रायपुर । सुनील उरसा आज खुद का व्यवसाय स्थापित कर अपनी जीविका चला रहा है। बीजापुर के भैरमगढ़ विकासखंड के नक्सली प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम इरपा पोमरा निवासी श्री उरसा ने अभी कुछ माह पूर्व अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए स्मॉल बिजनेस योजना अंनर्गत मिले ऋण की मदद से केशकुतुल रोड पर एक किराना दुकान संचालित कर रहा है। उन्होंने बताया कि दुकान से उसे अच्छी आमदनी हो जाती है, जिसकी मदद से वह अपने घर का खर्च चलाने के अलावा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रहा है।
श्री उरसा 12वीं तक पढ़ाई करने के पश्चात वह स्वयं का व्यवसाय करना चाहता था। लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए राशि नहीं थी। इस बीच जनवरी 2021 में अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बीजापुर से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए स्मॉल बिजनेस योजना की जानकारी मिली, जिसके तहत छोटा कारोबार शुरू करने के लिए रियायती ब्याज दर पर 3 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया जाता है। इस जानकारी के बाद उसकी उत्सुकता बढ़ गयी और आवेदन पत्र भरकर जमा कर दिया। सुनील ने बताया कि उसे मई 2021 में स्वीकृत ऋण प्रदान किया गया। जिसकी मदद से वह भैरमगढ़ में केशकुतुल रोड पर एक किराना दुकान संचालित कर रहा है। यहां से उसे हर महीने 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो जाती है। सुनील ने बताया कि वह ऋण की हर महीने किश्त नियमित रूप से जमा कर रहा है। भैरमगढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे श्री सुनील ने स्वरोजगार स्थापित करने में सरकार की मदद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मन में लगन एवं दृढ़ ईच्छाशक्ति से स्वंय को साबित करने का अवसर मिल गया है।