रायपुर । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में कांकेर जिले के ग्राम पंचायत इच्छापुर फ्लोराइड की समस्या देखते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर एड संस्था द्वारा 05 लाख 50 हजार रूपए की लागत से फ्लोराइड रिमूवल फिल्टर लगाया गया है। इस फ्लोराइड फिल्टर के स्थापित होने से इच्छापुर के 40 ग्रामीण परिवारों को सुबह-शाम फ्लोराइड रहित शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम इच्छापुर के भूमिगत पेयजल स्रोतों में फ्लोराइड की समस्या पाई गई थी। वाटर एड संस्था द्वारा गांव के लोगों की समस्या को दूर करने व फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्तर पर फ्लोराइड रिमूवल फिल्टर लगाया गया है। इस फिल्टर प्लांट में 3 प्रकार की टंकी लगायी गई है, पहली टंकी 5 हजार लीटर (रिमूवल फिल्टर), दूसरी टंकी 01 हजार लीटर (सामान्य फिल्टर) एवं तीसरी टंकी 02 हजार लीटर (संग्रहण टंकी) है। इस फिल्टर प्लांट के लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। एक ओर जहां ग्रामीणों को फ्लोराइड युक्त पानी पीने से स्वास्थ्यगत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब इस समस्या से मुक्ति मिलेगी और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।