रायपुर 07 मई 2021

  अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, रायपुर श्री एन आर साहू की अध्यक्षता में कल रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में आगामी ईद त्यौहार के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त मुस्लिम समाज के कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।  बैठक में समाज के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा एकमत से सहमति व्यक्त किया गया कि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कोविड-19 के संबंध में जो दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, उनका पूर्णतया पालन किया जावेगा एवं पूर्व वर्ष की भॉति ही त्योहार मनाया जावेगा।

मस्जिद में मुतल्लवी सदर सहित केवल 05 व्यक्ति जो प्रतिदिन मस्जिद में नमाज अदा करते है, वही मस्जिद में ईद की नमाज में शामिल होगे एवं समाज के अन्य सभी व्यक्ति अपने-अपने घर पर ही रहकर ईद की नमाज अदा करेगें।

बैठक में मुख्य रूप से श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर,  श्री प्रणव सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर, श्री नासर सिद्दीकी सीएसपी, सिविल लाईन, श्री आन्जनेय वार्षेय, सीएसपी कोतवाली एवं समाज के निम्नानुसार प्रमुख लोग उपस्थित रहे-

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ के युवा स्काउट्स की राज्य स्तरीय परीक्षा: उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम

शफीक अहमद उर्फ फुग्गा भाई शांति समिति सदस्य

अलीम रजा शांति समिति सदस्य, हाफीज सैय्यददिन अंजूम,मुतल्लवी पारस नगर मस्जिद
हाफीज अली अहमद,मुतल्लवी मौदहापारा मस्जिद,इम्तियाज अली,मुतल्लवी पुरानी बस्ती मस्जिद,मोहम्मद नासिर, मुतल्लवी अश्वनी नगर मस्जिद,मो0 जमील हुसैन
रायपुरा मस्जिद,मो० रिजवान, एजाज कुरैशी, मुतल्लवी टाटीबंध मस्जिद, मुतल्लवी मोवा मस्जिद, मुतल्लवी अनुपम नगर मस्जिद, मुतल्लवी मठपुरैना मस्जिद, शेख नाजिम कुरैशी, मो०सरफराज, सैय्यद साजिद अली, गुतल्लवी संजय नगर मस्जिद मुतल्लवी ईदगाहभाठा मस्जिद, मो0 अब्दुल करीम, शमीम खान, मुतल्लवी ताज नगर मस्जिद, कबीर भाई, मुतल्लवी कबीर नगर मस्जिद

क्रमांक/05- 24/पंकज

Source: http://dprcg.gov.in/