रायपुर । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिला प्रवास के दौरान छिन्दगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तोंगपाल के आश्रित ग्राम लिटीरास में 933.93 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 168 मीटर लंबी उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उद्योग मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर कहा कि सड़क, पुल-पुलिया विकास से ही क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों जैसे विद्युत विकास, शासकीय भवनों का निर्माण आदि कार्य सुनिश्चित होती है। बारु नदी पर ग्राम पेरमारास और लिटीरास के मध्य निर्माण किए जाने वाले पुल से पेरमारास, लिटीरास, मारेंगा, चिपनपाल, टाहकवाड़ा, नैमेड़, हमीरगढ़ के लगभग 12 हजार ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को सुगम आवागमन का साधन सुलभ होने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध होती है। सड़क, पुल-पुलिया विकास से ही ग्रामीणों की व्यावसायिक व सामाजिक कार्यों में प्रगति, उन्नति और विकास सुनिश्चित होती है। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को पुल निर्माण के भूमिपूजन पर बधाई देते हुए कहा कि तोंगपाल सुकमा जिले के विकसित क्षेत्रों मंे आता है, यहां के ग्रामवासी उन्नत खेती, बेहतर जीवन का आनंद लेते हैं। तोंगपाल क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बेहतर है, इसे और सुदृढ़ करने के लिए तोंगपाल में ही महाविद्यालय खोला गया है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थी स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर सुन्दर भविष्य का निर्माण करे।
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में आई तेजी के बाद लोगों में भी समृद्धि दिखती है। आज गांव-गांव में युवाओं के पास मोटरसायकल है और ट्रैैक्टर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई कार्य किए गए है और निरंतर रुप से किए जा रहे है। कई राशन दुकानों की स्थापना की गई, ताकि लोगों को नजदीक में ही राशन प्राप्त हो सके। किसानों की सुविधा के लिए एर्राबोर और केरलापाल में धान खरीदी केन्द्र भी स्थापित किया गया है। इस दौरान चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित थे।