- ’पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत वन विभाग की विशेष पहल
- रायपुर वन मंडल द्वारा व्हाट्सअप नम्बर जारी
- बिलासपुर वन मंडल द्वारा व्हाट्सअप नम्बर जारी
रायपुर, 25 जून 2021
’पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत अब एक क्लिक पर घर बैठे निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
Table of contents
रायपुर – पौधा तुंहर द्वार
इसके लिए वन विभाग द्वारा विशेष पहल करते हुए व्हाट्सअप नंबर 7587011614 जारी किया गया है। संतुलित एवं स्वच्छ वातावरण तथा वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग द्वारा ’पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत घर तक निःशुल्क पौधा पहुंचाकर दिया जा रहा है। इस व्हाट्सअप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सअप मैसेज क्लिक कर अपने घर तक निःशुल्क पौधे मंगा सकते हैं। ’पौधा तंुहर द्वार’ योजना के तहत रायपुर वन मंडल द्वारा 25 जून से 31 जुलाई 2021 तक निःशुल्क पौधा प्रदाय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा आज से ‘पौधा तुंहर द्वार’ के तहत निशुल्क पौध वितरण की शुरूआत की गई । राज्य में 2 करोड़ 27 लाख पौध वितरण का लक्ष्य है। रायपुर नगर निगम में दो विशेष वाहन लगाए गए हैं ।
Raipur Photo Gallery
बिलासपुर – पौधा तुंहर द्वार
जिले में हरियाली एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आज ’’पौधा तुहंर द्वार कार्यक्रम’’ शुरू किया गया। नगर निगम क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एक लाख छायादार एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। पौधा प्राप्त करने के लिए 9098116130 एवं 7024023890 पर संपर्क किया जा सकता है।
बिलासपुर फोटो गैलरी
उल्लेखनीय है कि वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने पौधा वितरण के लिए वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। वन मंत्री श्री अकबर ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश को हरियर बनाने लोगोें को वृक्षारोपण करने की अपील की है।