खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अचानक पहुंचे सुपेबेड़ा: ग्रामीणों से की मुलाकात
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अचानक पहुंचे सुपेबेड़ा: ग्रामीणों से की मुलाकात

रायपुर । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जिले गरियाबंद भ्रमण के दौरान अचानक ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचे। मंत्री श्री भगत सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने पेरिटोनियल डायलिसिस करा रहे मरीजों से भी मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। श्री भगत इस मौके पर सुपेबेड़ा के लिए एम्बुलेंस प्रदाय करने की घोषणा की।

अब सुपेबेड़ा में मरीजों की सेवा के लिए चौबीसों घंटे एम्बुलेंस मौजूद रहेगा। इससे अचानक बीमारी की समस्या बड़ जाने पर उपचार के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल ले जाया जा सकेंगे। खाद्य मंत्री श्री भगत ने सुपेबेड़ा में जल जीवन मिशन की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर मिशन की योजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  भाविषा वर्मा को पढ़ाई के लिए अनुदान सहायता