गृहमंत्री की पहल पर रिसाली में जल्द नवीन महाविद्यालय खुलेगा
गृहमंत्री की पहल पर रिसाली में जल्द नवीन महाविद्यालय खुलेगा

रायपुर । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर दुर्ग जिले के रिसाली में नवीन महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। महाविद्यालय में प्राचार्य, सहायक प्राघ्यापक, ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी सहित अन्य 33 पदों के लिए भी मंजूरी मिली है। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन स्थित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित  कार्यालय को भेज दी गई है। क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए  मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
   

इसे भी पढ़ें  रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल के टोपोग्राफी ज्ञान से हैरान रह गए लोग :  अपने इलाके के ग्रामीणों और किसानों को नाम और गांव से जानते-पहचानते हैं मुख्यमंत्री