रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी के प्रसारण को आज चंगोराभाठा में नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित पार्षदों एवं वार्डवासियों ने उत्साह से सुना। श्री दुबे ने मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी जिलों में रणनीति बनाकर विकास की नई राह पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं को चिन्हांकित करना, उनके समाधान की तलाश करना, उन्हें लागू करना और जनता को राहत दिलाना है। श्री दुबे ने बताया कि लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति को सशक्त बनाते हुए विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि गणेश चतुर्थी, नवाखाई तथा विश्वकर्मा जयंती जैसे पावन पर्व के अवसर पर कहा कि आप सभी सावधानी तथा सुरक्षा के साथ इन पर्वों को खुशी-खुशी मनाते हुए सामाजिक एकता, सौहार्द्र और समरसता के हमारे महान विरासत को आगे बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक इकाई के रूप में जिलों को महत्व देते हुए हमने बहुत कम समय में 5 नये जिले बनाने की पहल की है। इसके साथ ही जिला स्तर पर कई जनहितकारी योजनाएं संचालित की है। पार्षद श्री उत्तम साहू सहित वार्ड के नागरिकों ने भी उत्साह के साथ रेडियो वार्ता कार्यक्रम लोकवाणी सुना।