रायपुर : छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
रायपुर : छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

रायपुर, 21 जून 2021

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत ऑनलाईन विशेष कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के लिए संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा संचालनालय प्रांगण में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते शामिल हुए। सैनिकों ने श्रीमती विजय तिवारी योग गुरु के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। 

    ब्रिगेडियर विवेक शर्मा विशिष्ट सेवा मेडल सेवानिवृत्त संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने समस्त स्टॉफ को भूतपूर्व सैनिकों के जीवन में योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालक ने संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता ‘महामारी में स्वस्थ एवं तनाव मुक्त जीवन शैली के लिए योगाभ्यास की आवश्यकता‘ में चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता को ट्रॉफी प्रदान की। योग गुरू श्रीमती विजय तिवारी के मार्गदर्शन में उपस्थित समस्त भूतपूर्व सैनिकों ने उपयोगी योगासन किए और योग के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

इसे भी पढ़ें  ‘‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’’ के स्टॉल को अन्तर्राष्ट्रीय हर्बल मेला में मिला प्रथम स्थान