जल जीवन मिशन - Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन - Jal Jeevan Mission

रायपुर जिले के 15 गांवों में  रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की स्वीकृति

जल-जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुध्द पेय जल उपलब्ध कराने के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। घरेलू नल कनेक्शन के साथ-साथ सार्वजनिक संस्थान जैसे ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याण केन्द्र आदि में भी नल कनेक्शन दिया जाना है। इस योजना का उद्वेश्य पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराना है।     

जल-जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की निरन्तर पूर्ति के लिए पेयजल स्रोतो का विकास और मौजूदा स्रोतो का संवर्धन किया जाना है। पहले से स्थापित ग्रामीण क्षेत्रों की जल गुणवत्ता की निगरानी के लिए प्रयोगशाला की सुविधा का उपयोग किया जाएगा। इस मिशन के तहत मौजूदा स्रोत से किसी एक गांव अथवा अधिक गांव को पानी की आपूर्ति की योजना बनाई जा सकती है।  

इसे भी पढ़ें  'कैप्टन कूल' एप से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण संरक्षण

जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत रायपुर जिले के ग्राम मुरा में 20 लाख 16 हजार रूपये, ग्राम खमतराई में 92 लाख 40 हजार रूपये, ग्राम जांेदा में 1 करोड़ 84 लाख रूपये, ग्राम मलौद में 79 लाख 70 हजार रूपये, ग्राम कान्दुल में 68 लाख 7 हजार रूपये, ग्राम सकरी-03 में 98 लाख 79 हजार रूपये, ग्राम पिरदा-2 में 93 लाख 59 हजार रूपये,़ ग्राम पथरी में 96 लाख 56 हजार रूपये, ग्राम तुलसी-बाराडेरा में 1 करोड़ 82 लाख 44 हजार रूपये, ग्राम मोहरेंगा में 1 करोड़ 4 लाख 7 हजार रूपये, ग्राम बुडेरा में 1 करोड़ 28 लाख 86 हजार रूपये, ग्राम कनकी में 1 करोड़ 11 लाख 19 हजार रूपये, ग्राम खपरीकला में 1 करोड़ 03 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम मोखला में 1 करोड़ 85 लाख रूपये, ग्राम मंुगेसर में 73  लाख 43 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें  आधुनिक टेक्नालॉजी के इस्तेमाल से मिलेगी विश्व स्तरीय शिक्षा : उच्च शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल