4 स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेगी को-वैक्सीन की दूसरी डोज
4 स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेगी को-वैक्सीन की दूसरी डोज

रायपुर । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 5 अगस्त को 0.26 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 44 हजार 399 सैंपलों की जांच में 114 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.75 प्रतिशत है। प्रदेश के तीन जिलों बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में 5 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें  अब चाहे बारिश हो या धूप, पौनी पसारी के पक्के शेड में लग रही सब्जी की दुकान