रायपुर । मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में आ रही चुनौतियों और उसके निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम.अवस्थी, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव गृह श्री धनंजय देवांगन, पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ श्री कुलदीप सिंह, विशेष महानिदेशक छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल श्री अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ श्री नितिन अग्रवाल, महानिरीक्षक सी.आर.पी.एफ. श्री प्रकाश डी., महानिरीक्षक बीएसएफ श्री एस.के.त्यागी, लोक निर्माण के मुख्य अधिक्षण अभियंता श्री विजय भतपहरी, मुख्य अभियंता बस्तर श्री जी.आर. रावटे सहित नारायणपुर-बीजापुर-सुकमा-दंतेवाड़ा-कांकेर-बस्तर-कोण्डागांव जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।