रायपुर : भगवान परशुराम राम चौक का सौंदर्यीकरण  कार्य और गुरुघासीदास मंदिर का मंत्री डॉ डहरिया ने किया लोकार्पण
रायपुर : भगवान परशुराम राम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य और गुरुघासीदास मंदिर का मंत्री डॉ डहरिया ने किया लोकार्पण

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग में सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा गुरुघासीदास मंदिर का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ डहरिया ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने सभी मानव को एक जैसा बताया और सत्य के राह पर चलने का संदेश दिया। छत्तीसगढ़ की सरकार बाबा के बताए हुए मार्ग पर चल रही है और विकासकार्यों को पूरा कर रही है। उन्होंने पंथी नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की सराहना की।

भगवान परशुराम राम चौक का सौंदर्यीकरण  कार्य और गुरुघासीदास मंदिर का मंत्री डॉ डहरिया ने किया लोकार्पण
भगवान परशुराम राम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य और गुरुघासीदास मंदिर का मंत्री डॉ डहरिया ने किया लोकार्पण

इसी तरह मंत्री डॉ डहरिया भगवान परशुराम चौक में सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री कोमल साहू, श्रीमती भारती देवांगन, श्री गणेश  बांधे, श्री शरद गुप्ता, श्री कन्हैया खेलवार, श्री नंद ढ़ीढ़ी, श्रीमती ममता जितेंद्र शर्मा, श्री भानुप्रताप शर्मा आदि उपस्थित थे।

भगवान परशुराम राम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य और गुरुघासीदास मंदिर का मंत्री डॉ डहरिया ने किया लोकार्पण
भगवान परशुराम राम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य और गुरुघासीदास मंदिर का मंत्री डॉ डहरिया ने किया लोकार्पण
इसे भी पढ़ें  तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 की प्रथम निविदा में 914 करोड़ रूपए का विक्रय