मंत्री गुरू रूद्रकुमार गणेश उत्सव में हुए शामिल
मंत्री गुरू रूद्रकुमार गणेश उत्सव में हुए शामिल

रायपुर । लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार नगर निगम भिलाई-चरौदा के युवा गणेशोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने युवा गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को गणेशोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाने की परंपरा की शुरूआत सन् 1920 में लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए की थी।

गणेश उत्सव आज समाज के लोगों को एकसूत्र में पिरो कर रखा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और अखण्डता का प्रतीक गणेशोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार को युवा गणेशोत्सव समिति के द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम भिलाई के सभापति श्री विजय जैन, पार्षद श्री राजेश दाण्डेकर, साहू समाज तहसील परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री विनोद साहू एवं युवा गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  हाट बाजार क्लीनिक से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आसान हुई इलाज की राह