रायपुर । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के पदुम नगर भिलाई में ए.एम. हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अस्पताल संचालक एवं प्रबंधकों व चिकित्सकीय स्टाफ को शुभकानाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आधुनिक उपचार की व्यवस्था होने से आस-पास क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में बिना समय गवाएं, तत्काल अस्पताल पहुंचना होता है, ऐसी स्थिति में यह अस्पताल आस-पास के लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा। उन्होंने इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन को मानवीय संवेदना और सेवाभावना के साथ मरीजों का उपचार करने की अपील की।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ए.एम. हास्पिटल के शुभारंभ अवसर पर कहा कि स्वस्थ्य शरीर जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इससे व्यक्ति के जीवन में खुशी का उदय होता है। किसी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर जीवन बड़ी ही तकलीफ से गुजरता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टिकोण में अच्छे चिकित्सकों और अस्पतालों की बड़ी भूमिका होती है। इलाज की आधुनिक सुविधा होने से निश्चित रूप से यह अस्पताल लोगों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ए.एम हॉस्पिटल के संचालक श्री सुभाष साव, भिलाई-चरोदा नगरनिगम सभापति श्री विजय जैन, जिला पंचायत सभापति श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव, एल्डरमेन श्री संजय साहू, एल्डरमेन श्रीमती रानी वर्मा, पार्षद श्री राजेश दांडेकर और स्थानीय प्रतिनिधि सहित अस्पताल के स्टाफ उपस्थित थे।