महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज बालोद जिले के दल्ली राजहरा में हरेली त्यौहार के अवसर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना करते हुए कृषि यंत्र व हल की पूजा अर्चना की और कदम का पौधा लगाया ।
इसके बाद उन्होंने नगर पालिका में स्थित गढ़कलेवा (जलपान गृह) का शुभारंभ किया और उसके पश्चात वार्ड नं 13 में गौठान का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने हरेली के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।