मंत्री श्रीमती भेड़िया की पहल पर दिव्यांगजन, बुजुर्गों, नागरिकों के लिए मेगा शिविर
मंत्री श्रीमती भेड़िया की पहल पर दिव्यांगजन, बुजुर्गों, नागरिकों के लिए मेगा शिविर

रायपुर । महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की पहल पर बालोद जिले के जिला चिकित्सालय में 5 अक्टूबर को दिव्यांगजन, बुजुर्गों सहित सभी नागरिकों के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शिविर में  मंत्री श्रीमती भेंड़िया द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरण सहित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, क्षितिज आपार संभावनाएं योजना के तहत शिक्षा प्रोत्साहन राशि, उत्थान सब्सिडी जैसे कई योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि का वितरण किया जाएगा।

आम नागरिकों के लिए आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रायपुर के विशेषज्ञ सर्जन डॉ. सुनील काल्डा प्लास्टिक सर्जरी, कटे-फटे ओष्ट वाले बच्चों और व्यक्तियों का परीक्षण करेंगे। इनके साथ ही रायपुर के मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत कुलकर्णी, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. एस.दास गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र देवांगन और बालोद मेडिकल बोर्ड के नाक-कान-गला विशेषज्ञ, अस्थि विशेषज्ञ सहित मानसिक रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे।

इसे भी पढ़ें  कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी