रायपुर : ​​​​​​​मुंगेली जिला चिकित्सालय सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं से होगा लेस 
रायपुर : ​​​​​​​मुंगेली जिला चिकित्सालय सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं से होगा लेस 
  • जिला चिकित्सालय में रिक्त सभी प्रकार के पदो पर होगी भर्ती 
  • मनियारी बैराज और पथरिया बैराज के अपूर्ण कार्य होंगे पूरे 
  • जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने की जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोंद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में शामिल बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले, लोरमी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जिले के सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनने के साथ ही लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बेहतर नियंत्रण के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने बेहतर ताल-मेल के साथ कार्य किया है। जिसके परिणाम स्वरूप मुंगेली जिले में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है। किन्तु अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में  कोरोना के संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली को सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं से लेस किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में सभी विषय विशेषज्ञों के अलावा सभी प्रकार के रिक्त पदो पर भर्ती की जाएगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना के कारण दिवंगत लोगों के परिजनों को राहत देने पर जोर दिया जा रहा है। महतारी दुलार योजना इसी का परिणाम है। उन्होंने इस योजना से उन सभी पात्र पीड़ितो को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने कोरोना के कारण मृत शासकीय कर्मियों के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र निराकृत करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये।  

इसे भी पढ़ें  समय पूर्व जन्में शिशु को केवल 9 माह में मिली कुपोषण से मुक्ति : चारामा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और माता-पिता ने जीती जंग

उन्होंने कहा कि मुंगेली जिला कृषि प्रधान जिला है। यहां मनियारी नदी पर वृहद परियोजना मनियारी जलाशय सहित 21 लद्यु सिंचाई योजनाएं और 38 एनीकट का निर्माण किया गया है। जिससे सिंचाई हेतु पानी किसानों के खेतो तक पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने मनियारी बैराज और पथरिया बैराज के अपूर्ण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने कहा कि राज्य में वृक्षा रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हो। यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हें आगामी तीन वर्षो तक प्रति वर्ष 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस हेतु उन्होंने इस योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना का कियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था। यदि वह धान के बदले कोदो, कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुंगधित धान और अन्य फोर्टिफाइट धान की खेती करता है, तो उन्हे प्रति एकड़ 10 हजार रूपया आदान सहायता दी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने पंजीकृत किसानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें  डोमिनोज पिज्जा में बड़ा घोटाला: शाकाहारी ग्राहकों को परोसा गया मांसाहारी पिज्जा

बैठक में प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने सभी विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि मुंगेली जिले में कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिला चिकित्सालय के समीप संचालित 100 बिस्तर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में ऑक्सीजननेटेड बैड की क्षमता को बढाते हुए 100 बिस्तरों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिला चिकित्सालय मुंगेली में 50 बिस्तर आई सी.यू  की स्थापना कर इसमे से 30 पाईट ऑक्सीजन पॉइप लाईन का कार्य पूर्ण किया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी हेतु 30 पाईट ऑक्सीजन पाईप लाईन का कार्य पूर्ण कर शासन से 500 एल पी एम ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में 4 बिस्तर आई सी यू. एवं 15 ऑक्सीजनेटेड बेड स्थापित की जा रहा है। जिले में संचालित कुल 25 स्वास्थ्य केंद्रो एवं 1 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 बिस्तर ऑक्सीजनेटेड बेड स्थापित की जा रही है। कोविड केयर सेंटर में बेड क्षमता के अनुसार सभी बिस्तरों हेतु ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कोविड-19 संबंधित समस्त आवश्यक उपकरण, सामग्री, कन्ज्यूूमेबल्स एवं दवाईयों की आवश्यकतानुसार मांग पत्र प्रेषित की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदो पर भर्ती प्रक्रियाधीन है एवं जिला चिकित्सालय मुंगेली हेतु डी एम एफ मद से चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कुल 84 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इन विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने बताया कि तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रावधानित 10 प्रतिशत पदो के सीमा बंधन को शिथिल करने के फलस्वरूप 37 पात्र व्यक्तियों को सहायक ग्रेड 03 एवं 05 व्यक्तियों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दी गई है। लंबित प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही करने की भी बात कहीं। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि जिले में 1 हजार 811 अविवादित नामांतरण, 95 अविवादित खाता विभाजन और 565 सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार विवादित राजस्व प्रकरणों का भी निराकरण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : राज्य में  21 जून से  सभी  नागरिकों का कोविड 19  टीकाकरण कोविन पोर्टल से होगा

बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुुंगेली के अध्यक्ष श्री संतू लाल सोनकर, सभी जनपद पंचायत और नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डी. आर आचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, वनमण्डलाधिकारी श्री रामअवतार दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एटीआर के श्री सत्यदेव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।