रायपुर : मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने सौंपा दो लाख रूपए का चेक
रायपुर : मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने सौंपा दो लाख रूपए का चेक

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल पत्रोपधि अभियंता संघ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख रूपए का चेक सौंपा। साथ ही बताया गया कि कोरोना संकट से निपटने में मदद के लिए संघ के सदस्यों द्वारा अपने एक-एक दिन का वेतन भी दिया जाएगा। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने यह मुलाकात छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी के नेतृत्व में किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य में कोरोना संकट से निपटने में अभियंता संघ के सहयोग की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप साहू, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशिभूषण साहू और श्री बी.बी. जायसवाल, श्री महेन्द्र साहू सहित श्री गुरू सुखदास जी, श्री गैंदलाल साहू, श्री हलधर साहू, श्री ओमप्रकाश साहू, श्री संत कुमार, श्री किशोरी साहू, श्री भरतभूषण साहू, श्री फूलचंद साहू तथा श्री आनंद यादव, श्री निलदास जी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें  Raipur : Under these challenging times of COVID-19 pandemic, it is important to create public awareness towards vaccination and COVID-appropriate behavior- Mr. Taran Prakash Sinha, Commissioner Public Relations