मुख्यमंत्री ने चिप्स के स्टॉल का भ्रमण किया
मुख्यमंत्री ने चिप्स के स्टॉल का भ्रमण किया

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव- 2021 में आज शाम साइंस कॉलेज मैदान में चिप्स स्टॉल का भी भ्रमण किया। चिप्स के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजितेश पांडेय ने चिप्स द्वारा स्टॉल में प्रदर्शित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री को जानकारी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि चिप्स द्वारा स्टाल में गोधन न्याय योजना की वेबसाइट और मोबाइल एप, क्वांटिफाइबल आयोग हेतु वेबसाइट और मोबाइल एप, भौगोलिक सूचना प्रणाली, 36Inc इनोवेशन सेंटर, विद्यार्थी जीवन चक्र प्रणाली, भरतनेट आदि योजनाओं की पोस्टर और ब्रोशर आदि के माध्यम से राज्योत्सव 2021 में आने वाले आम नागरिकों को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 36Inc इनोवेशन सेंटर के स्टार्ट अप उद्यमियों द्वारा विकसित ड्रोन का भी प्रदर्शन चिप्स स्टाल में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर में शिक्षकों का सत्याग्रह: पदोन्नति और एलबी संवर्ग का मनोबल