- चालू वर्ष में 2.13 लाख क्विंटल संग्रहण का लक्ष्य
- अब तक 1.49 लाख क्विंटल साल बीज संग्रहित
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में चालू वर्ष के दौरान अब तक 1 लाख 48 हजार 892 किं्वटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। चालू वर्ष में 2 लाख 13 हजार 110 किं्वटल साल बीज के संग्रहण का लक्ष्य है। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला ने बताया कि साल बीज संग्रहण के लिए वर्तमान में 20 रूपए प्रति किलोग्राम दर निर्धारित है।
इनमें अब तक वन मण्डलवार गरियाबंद में 22 हजार 113 किं्वटल, धमतरी में 14 हजार 993 किं्वटल साल बीज का संग्रहण किया जा चुका है। इसी तरह वन मण्डलवार कांकेर में 4 हजार 765 किं्वटल, जशपुर में 10 हजार 761 किं्वटल, धर्मजयगढ़ में 13 हजार 13 किं्वटल तथा मरवाही में 2 हजार 416 किं्वटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। वन मण्डलवार अब तक कवर्धा में 1 हजार 848 किं्वटल, जगदलपुर में 15 हजार 361 किं्वटल, कटघोरा में 1 हजार 18 किं्वटल, सूरजपुर में 5 हजार 300 किं्वटल तथा रायगढ़ में 1 हजार 515 किं्वटल साल बीज का संग्रहण किया गया है।
इसके अलावा वन मण्डलवार बलौदाबाजार में 3 हजार 645 किं्वटल, नारायणपुर में 4 हजार 227 किं्वटल, सरगुजा में 6 हजार 921 किं्वटल, मनेन्द्रगढ़ में 1 हजार 86 किं्वटल, कोरबा में 1 हजार 92 किं्वटल तथा कोरिया में 283 किं्वटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। इसके अलावा वनमंडलवार केशकाल में 11 हजार 478 किं्वटल, दक्षिण कोंडागांव में 13 हजार 511 किं्वटल, पूर्व भानुप्रतापपुर में 5 हजार 367 किं्वटल, बलरामपुर में 6 हजार 761 किं्वटल, पश्चिम भानुप्रतापपुर में 277, खैरागढ़ में 156 क्विंटल तथा बिलासपुर में 589 किं्वटल साल बीज का संग्रहण किया गया है।