11 लाख 84 हजार 559 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का वितरण - Fertilizer
11 लाख 84 हजार 559 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का वितरण - Fertilizer

रायपुर । राज्य में खरीफ सीजन 2021 के लिए भारत सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरक के लिए अनुमोदित लक्ष्य 11 लाख 75 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध अब तक 8 लाख 97 हजार  405 मीट्रिक टन के रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति की गई है, जो कि अनुमोदित लक्ष्य का 76 प्रतिशत है। खरीफ सीजन 2021 के लिए राज्य में कृषकों को अब तक 11 लाख 84 हजार 559 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। यहां यह उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 की स्थिति में राज्य में रासायनिक उर्वरक का बचत स्कंध 4 लाख 75 हजार 544 मीट्रिक टन था, जिसमें निजी क्षेत्र में 3 लाख 26 हजार 6 मीट्रिक टन एवं सहकारी क्षेत्र में एक लाख 49 हजार 538 मीट्रिक टन की मात्रा शामिल है।

बचत स्कंध एवं चालू खरीफ सीजन में प्राप्त उर्वरक को मिलाकर अब तक कुल 11 लाख 84 हजार 559 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सहकारी क्षेत्र को चालू खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 7 हजार 25 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध अब तक 5 लाख 8 हजार 994 मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र हेतु निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 50 हजार के विरूद्ध अब तक 3 लाख 88 हजार 411 मीट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति भारत सरकार द्वारा की गई है। सहकारी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को अब तक 6 लाख 19 हजार 601 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र के माध्यम से 5 लाख 64 हजार 559 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है।

इसे भी पढ़ें  ये खिलौने महज खिलौने ही नहीं, ज्ञान की किताबें भी है