कोरोना : अब तक 1.35 करोड़ टीके लगाए गए
कोरोना : अब तक 1.35 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली सहित कई महानगरों से आगे है। रायपुर शहर में अब तक 66.40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का टीका तथा 19.82 प्रतिशत लोगों को दोनांे डोज का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण के मामले में रायपुर शहर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलूरू से आगे हैं। 

दिल्ली में अब तक 35.01 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा मात्र 11.01 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों डोज लगी है। इसी तरह बैंगलूरू में 57.08 फीसद लोगों को प्रथम तथा 14 फीसद लोगों को टीके के दोनों डोज लगे हैं। हैदराबाद में 53.07 फीसद लोगों को प्रथम तथा 13.04 फीसद लोगों को दोनों डोज के टीके लगे है। इसी तरह चेन्नई में प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत क्रमशः 51.06 एवं 17.09 है। मुम्बई में 51.01 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा 15.07 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका लग चुका है। कोलकाता में 61.08 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा 21 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगा है। 

इसे भी पढ़ें  अद्वितीय चित्रों की प्रदर्शनी: पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादें और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं