रायपुर । समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अपने निवास में आयोजित कार्यक्रम में लता डान्डे एवं रानिया देवांगन को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन इस योजना के माध्यम से बिना किसी पर निर्भर रहते हुए कहीं भी आ जा सकेंगे। जिससे उनका जीवन बहुत सरल हो जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना से दिव्यांग जनों के सपने साकार होने लगे हैं।
सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के हित के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ उन्हें समय पर विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। लता डान्डे एवं रानिया देवांगन निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से बेहद खुश है।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी देने एवं उपकरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री भूपेंद्र पांडे ने बताया कि सहायक उपकरण प्रदाय योजना के अंतर्गत निशक्तजन व्यक्तियों को ट्राईसाईकिल बैसाखी श्रवण यंत्र ,व्हीलचेयर छड़ी तथा अन्य कृत्रिम अंग निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।