रायपुर । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादर पर्थरा के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने ग्राम दादर में पार्षद निधि द्वारा सतनाम भवन में किचन शेड निर्माण, राज्यसभा सांसद निधि द्वारा सतनाम भवन निर्माण, विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण, विधायक निधि द्वारा मंच निर्माण पर्थरा, पार्षद निधि द्वारा पटेल भवन का संधारण, शासकीय प्राथमिक शाला दादर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पार्षद निधि द्वारा पर्थरा में मंच निर्माण, पुराना तालाब पचरी संधारण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने निषाद समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण और ग्राम में स्थापित जैतखाम के आसपास की जगह के लिए सौंदर्यीकरण कार्य की घोषणा की है। इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई-चरोदा के सभापति श्री विजय जैन, पार्षद श्री राजेश दाण्डेकर, गुड्डू नरेन्द्र वर्मा, श्री जयंत देशमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।