शिवा मानिकपुरी मूलतः महासमुन्द के रहने वाले हैं. शिवा को बचपन से ही पेंटिंग एवं चित्रकारी का शौक था. आज शिवा मानिकपुरी कला के क्षेत्र में हाइपर रियलिस्टिक रंगोली एवं 3D रंगोली के लिए जाने जाते हैं.
अब तक शिवा ने 7 सालों में 200 से भी ज्यादा रंगोली बना लिया है. 3 नेशनल और 3 इंटरनेशनल एक्जीबिशन में शामिल हो कर शिवा ने अपने शहर और गाँव का नाम रोशन किया है. प्रफुल्ल फाउन्डेशन मुंबई में आयोजित एक्जिबिशन में शामिल हो कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. इसी तरह 2019 में शिखर सम्मान, शिमला में बेस्ट रंगोली आर्ट का सम्मान, नेपाल में बुद्धा का रंगोली बना कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था.
शिवा मानिकपुरी अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहते हैं कि उनका लक्ष्य देश के कोने – कोने में जा कर लोगों को रंगोली का प्रशिक्षण प्रदान करें. अभी तक वे मुंबई, इंदौर, भोपाल, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात जैसे 20 बड़े शहरों में वर्कशॉप आयोजित कर चुके हैं.
शिवा मानिकपुरी 9 नवम्बर से 12 नवंबर तक नेपाल में रंग उत्सव का आयोजन कर रहे हैं. इस आयोजन में नेपाल फ़ाईन आर्ट के चांसलर किरण मानंधर मुख्य अतिथि होंगे.