रायपुर : शासन प्रशासन और ग्रामीणों के बीच एक सेतु की तरह है कोटवार : मंत्री डॉ डहरिया
रायपुर : शासन प्रशासन और ग्रामीणों के बीच एक सेतु की तरह है कोटवार : मंत्री डॉ डहरिया

नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया कोटवार भवन का लोकार्पण

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री और आरंग विधानसभा के विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग मुख्यालय में 17 लाख 34 हजार रुपए की लागत से  नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त कोटवार भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटवार शासन-प्रशासन से जुड़ा वह महत्वपूर्ण अंग है जो जरूरी सूचनाओं के आदान प्रदान से लेकर अन्य जिम्मेदारी निभाता है। आज भी अनेक गाँव में कोटवारों की भूमिका एक ऐसे सेतु के रूप में विद्यमान है, जो ग्रामवासियों को आपात स्थिति की सूचना से लेकर शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर उन्हें विकास के रास्ते पर ले जाने की दिशा में काम करता है।

नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त कोटवार भवन

मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि दूरस्थ इलाके में जहाँ टीवी, अखबार नहीं है, वहाँ कोटवार ही है, जो सबकों जागरूक करने के साथ सजग भी करता है। परिस्थितिया चाहे जैसे भी हो, कोटवार  मुनादी कर अपना फर्ज निभाता है। कोटवार गाँव से चलकर ब्लॉक मुख्यालय आना जाना करते हैं। जरूरी कार्य से आने वाले कोटवारों को ब्लॉक मुख्यालय में ठहरने में परेशानी होती थी, अब नया कोटवार भवन बन जाने के बाद उन्हें किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री कोमल साहू, पार्षदगण,एल्डरमैन सहित कोटवार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता : मंत्री गुरु रूद्रकुमार