रायपुर । छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंग जुनेजा ने आज विशेष आवासीय योजना, धरमपुरा में क्वींस क्लब के सामने निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। अध्यक्ष श्री जुनेजा ने निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त हाउसिंग बोर्ड डॉ. अय्याज तांबोली, अपर आयुक्त श्री एच.के.वर्मा एवं उपायुक्त श्री अजीत सिंह पटेल तथा कार्यपालन अभियंता श्री गहिरवार उपस्थित थे।