कोरोना वारियर्स एवं शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
सरगुजा जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। समारोह में कोरोना वारियर्स, शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने ध्वजारोहण पश्चात् उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् उन्होंने शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री जयराम चेरमाको, द्वितीय कमाण्डर उप निरीक्षक सुश्री अनिता आयाम के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर में उप निरीक्षक श्री सचिन्द्र नायक के नेतृत्व में सीआरपीएफ 62 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेैनिक पुरूष तथा बायां कमाण्डर परेड प्रशिक्षक श्री भोज कुमार गुप्ता, रक्षित निरीक्षक श्री मुकेश जोशी, ए.पी.सी. 9वी बटालियन ने भाग लिया।
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने समारोह में शहीद निरीक्षक हेमन्त मरावी, शहीद उप निरीक्षक अगस्तुस कुजूर, शहीद प्लाटून कमाण्डर पतरस खलखो, शहीद ए.पी.सी. कृष्ण नाथ किण्डो, शहीद आरक्षक सहलु राम भगत, शहीद उपनिरीक्षक संतोष एक्का, शहीद प्रधान आरक्षक राम नारायाण सिंह, शहीद आरक्षक अथनस बड़ा,शहीद आरक्षक गौतम राम राजवाड़े तथा शहीद रमाशंकर सिंह पैकरा के परिजनों को शाल तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, कमिश्नर सुश्री जी.किण्डो, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।