रायपुर : ​​​​​​​तेरह वर्षों से बंद पड़ा स्कूल फिर से हुआ शुरू
रायपुर : ​​​​​​​तेरह वर्षों से बंद पड़ा स्कूल फिर से हुआ शुरू

रामाराम गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री को भिजवाया अभिवादन का संदेश: मुख्यमंत्री ने कहा हमारा भी सभी को नमस्कार

रायपुर, 21 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सुकमा जिले के रामाराम गांव के लोगों ने अपने गांव में नक्सल गतिविधियों के चलते 13 वर्षों से बंद पड़े स्कूल को फिर से शुरू कराकर बच्चों अध्ययन-अध्यापन की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष तौर पर अभिवादन का संदेश भिजवाया था। रामाराम गांव में पदस्थ शिक्षादूत श्री अशोक कुमार ने आज सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से लाइव चर्चा के दौरान जब रामाराम गांव के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री के अभिवादन का संदेश सुनाया तो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षादूत से कहा कि आप भी गांव वापस जाने के बाद सभी लोगों को मेरा नमस्कार कहिएगा।

गौरतलब कि रामाराम गांव सुकमा जिले का नक्सल प्रभावित गांव है। इस गांव में बीते तेरह वर्षों से नक्सल गतिविधियों के चलते स्कूल बंद पड़ा था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल इस गांव में प्राथमिक स्कूल फिर से शुरू हो गया है।यहां स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षादूत के रूप में श्री अशोक कुमार को रखा गया है। शिक्षादूत श्री अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का गांव के सभी लोगों की ओर से अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया और कहा कि आपकी वजह से रामाराम गांव जैसे कई गांवों के वंचित बच्चों को फिर से शिक्षा सुविधा सुलभ हो सकी है। उन्होंने बताया कि रामाराम गांव के प्राथमिक शाला में 57 बच्चे दर्ज हैं और वह नियमित रूप से स्कूल पढ़ने के लिए आते हैं। श्री अशोक कुमार ने शिक्षादूतों के मानदेय में वृद्धि के लिए भी मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : बोर्ड परीक्षार्थी संक्रमित होने पर प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के लिए किसी व्यक्ति अधिकृत कर सकते है