पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा सोनिया बंशी का सम्मान करते हुये ”प्रशस्ति – पत्र” प्रदाय किया गया. बता दें कि सोनिया बंशी निवासी सी-54, सेक्टर – 02 बजाज कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर जो शाम लगभग 07ः00 बजे अपने मोहल्ले की सड़क में टहल रहीं थी।
इसी दौरान एक लड़का काला व बैंगनी रंग का शर्ट पहने हुये सोनिया के सामने तेजी से आया और उसके हाथ में रखे सैमसंग मोबाईल को तेजी से झपट्टा मारकर लूटने का प्रयास किया परंतु सोनिया ने अपना मोबाईल मजबूती से पकड़ रखा था जिससे वह व्यक्ति मोबाईल को नहीं लूट पाया और सोनिया ने उस व्यक्ति को गिरा दिया जिस पर दूसरे लोगों द्वारा आरोपी दीपक बघेल को पकड़ा गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 393 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस तरह से सोनिया बंशी ने बहादुरी से कार्य करते हुये आरोपी द्वारा की जाने वाली लूट की घटना को नाकाम किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सोनिया बंशी द्वारा बहादुरी से किये गये इस कार्य की प्रशंसा की। इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सोनिया बंशी का अपने कार्यालय बुलाकर सम्मान करते हुये ”प्रशस्ति – पत्र” प्रदान करने के साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई, जिससे आम जनता इस बहादुर बच्ची के कार्य से प्रेरित हों एवम उनके बीच यह संदेश पहुंचे और आम जनता सदैव रायपुर पुलिस का सहयोग करें।