PicsArt_10-23-11.12.01, रेल मंत्री पियूष गोयल का स्वीटज़रलैंड के परिवहन मंत्री सुश्री सोमारुगा के साथ बैठक
PicsArt_10-23-11.12.01, रेल मंत्री पियूष गोयल का स्वीटज़रलैंड के परिवहन मंत्री सुश्री सोमारुगा के साथ बैठक

रेल परिवहन के क्षेत्र में कार्य विस्तार एवं तेजी लाने के लिए दोनों देश के मध्य 2017 समझौता पात्र के आधार पर बैठक हुआ. इस बैठक में भारत की ओर से दल का मार्गदर्शन रेल एवं वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने किया और स्वीटजरलैंड के दल का मार्गदर्शन उर्जा रें परिवहन व संचार मंत्री सुश्री सिमोनेटा सोमारुगा ने किया.

दोनों पक्षों के इस बैठक में दलों ने अनुभव साझा किये. सुश्री सोमारुगा ने पियूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके कंपनी द्वारा इतने अल्प समय ही पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया. इसके लिए हमारा टीम आपका आभारी रहेगा. रेल मंत्री पियूष गोयल ने स्वीटज़रलैंड के टीम से कहा की आपके सहयोग से और मिलकर काम करने से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में रेल परिवहन के क्षेत्र में तेजी लाने विस्तार से चर्चा किया गया. जिसका संस्था गत समय प्रतिबद्धता के साथ निगरानी भी रखा जायेगा

इसे भी पढ़ें  दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में भीषण आग…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *