Driving Licence, लर्निंग लायसेंस
Driving Licence, लर्निंग लायसेंस

धमतरी । कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में आगामी 27 दिसंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह शिविर सुबह दस से शाम चार बजे तक तक लगाया जाएगा। सभी प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयकों सहित शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय, आई.टी.आई.नगरी, डाईट नगरी के प्राचार्य को लर्निंग लाइसेंस शिविर में ज्यादा से ज्यादा पात्र विद्यार्थियों तथा इच्छुक लोगों को सूचित करने कहा गया है। साथ ही शिविर स्थल में आवेदक का आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आयु हेतु कक्षा दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति के साथ शिविर स्थल में उपस्थित होने कहा गया है। लर्निंग लाइसेंस शिविर संबंधी मुनादी भी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें  जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में लगा रहा लोगों का तांता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *