रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त सदस्य श्री विजय बघेल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण समारोह में अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी ने नवनियुक्त सदस्य श्री विजय बघेल को कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामना और बधाई दी।
अध्यक्ष अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला ने निगम द्वारा क्रियान्वित स्वरोजगार योजना का लक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगारों के साथ ही विधवा महिला व परित्यक्ता को सशक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए शीघ्र एवं उचित कार्रवाई करने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी ने कहा कि हमारा कर्त्तव्य आम जनता की इच्छा और भावनाओं के अनुरूप कार्य करना है। सदस्य श्री विजय बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जो दायित्व सौंपा है। दायित्वों का निर्वहन निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर करेंगे। समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले मजदूर, कमजोर वर्गों को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान कर निगम की कार्यप्रणाली में गुणवत्ता लाने का कार्य जिम्मेदारी से किया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें  किसान धान खरीदी को लेकर चिन्ता न करें

Related

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *