विद्युत की आंख मिचौली से त्रस्त भाजपा युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौपा
विद्युत की आंख मिचौली से त्रस्त भाजपा युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौपा

चिरमिरी/कोरिया।भारतीय जनता युवा मोर्चा चिरमिरी मंडल के द्वारा विद्युत विभाग के जादू के खेल से आमजन व व्यापारियों को होने वाली असुविधा के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अनीश यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन में सर प्लस राज्य है किंतु यह बात चिरमिरी क्षेत्र के संबंध में असत्य प्रतीत होती है वर्तमान में हो रहा बिजली कटौती जो कि अघोषित है क्योंकि विगत कुछ दिनों से लगातार विद्युत विभाग चिरमिरी क्षेत्र में आंख मिचौली का दुखदाई खेल खेल रहा है जबकि कुछ दिनों पहले ही मेंटेनेंस के रूप में प्राय: अधिकांशत: कटौती की गई थी कुछ दिनों से पूजा व उत्सव प्रारंभ हो गए हैं।

व्यापारी कोरोना काल में पूर्व से ही व्यथित है और वर्तमान समय में लगातार बिजली कटौती के खेल से पूरा बाजार चौपट हो रहा है सबको आशंका है निकट भविष्य में त्योहारी सीजन इस प्रकार कटौती चलता रहा व्यापार की क्या स्थिति होगी दूसरी ओर कुरौना काल में बच्चे ऑनलाइन क्लासेस मोबाइल एवं लैपटॉप की उपयोगिता निरंतर बढ़ रही है तो बच्चों को उन्हें चार्जिंग व घर पर पढ़ाई करने में भी दिक्कत हो रही है ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है की वर्तमान विद्युत व्यवस्था को आवश्यक समय के अनुसार शीघ्र ही सुधार कर लिया उचित विद्युत व्यवस्था बहाल की जाए अन्यथा बाध्य होकर युवा मोर्चा अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसर होगी ।

इसे भी पढ़ें  मत्स्य पालक बरम्हा प्रसाद की आत्मनिर्भरता का साधन बना मत्स्य व्यवसाय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *